पीलीभीत, सितम्बर 27 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैचूटांडा निवासी प्रेमशंकर ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 23 सितंबर को उसकी अपने बच्चों से कहासुनी हो रही थी। इस दौरान उसकी पत्नी नन्हीं देवी ने उस पर हमला कर दिया। उसकी पत्नी उस पर दरांती लेकर दौड़ी। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागा। उसकी पत्नी ने अपने पिता और भाई को भी फोन करके बुला लिया। मौके पर पहुंचे उसके ससुर जमुना प्रसाद निवासी ग्राम पुन्नापुर थाना बहेड़ी ने उसके सिर पर लोहे की सरिया से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...