गंगापार, दिसम्बर 9 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के असवा दाउदपुर गांव में अपने पिता के घर रह रही विवाहिता ससुरालियो के किसी बात से नाराज होकर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूरा किया। उक्त गांव के रहने वाले जयप्रकाश बिंद की लड़की सुषमा 22 वर्ष जिसकी शादी अभी बीते जून माह में हंडिया के भीटी गांव निवासी हंसराज बिंद के लड़के दीपक से हुई थी। कुछ माह पूर्व से वह मायके में ही रह रही थी। परिजनों के मुताबिक सोमवार के देर रात वह खाना पीना करके सामान्य दिनों की तरह अपने कमरे में सोने चली गई। फोन पर ससुराल में किसी से बात कर रही थी। सुबह देर तक नहीं उठी तो परिजन दरवाजा खटखटाया। आवाज नहीं आई। दीवार में लगे झरोखे से देखा तो वह छत में लगे पंखे के हुक में अपने दुपट्टे के...