प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के नीलकंठ का पुरवा राजापुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। वह घर में ताला बंद कर पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने मायके बसवाही कुंडा गई थी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे घर आई तो घर का ताला टूटा था। घर के अंदर देखा तो बक्से और बैग आदि का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में देखा तो नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान गायब थे। पीड़िता गीता देवी ने मोहल्ले को कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ मुकेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...