अमरोहा, जुलाई 21 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी जीनत पुत्री साबिर की तहरीर पर पुलिस ने संभल के थाना एचोडा कंबोह के गांव सिसौना निवासी रहीस, सद्दाम, अकील प्रधान व मोबीन निवासी जोगीपुरा संभल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीनत का कहना है कि वर्ष 3023 की 14 जुलाई को सिसौना निवासी रहीस अहमद ने उसे बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज की थी। 10 माह बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। वह मायके में रह रही है। बीत 11 जुलाई को उक्त आरोपी आए और मायके में आकर उससे मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...