प्रयागराज, नवम्बर 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। लेप्रोसी मिशन चौराहे पर बुधवार को महिला का पर्स उचक्का छीन कर फरार हो गया। पर्स में नकदी और जेवरात मौजूद थे। कोरांव थानाक्षेत्र के बरनपुर की रहने वाली मनीता देवी नैनी के मड़ौका स्थित सरस्वती फेज चार में रहती हैं। उनके पति भानु प्रकाश नारायण मानिकपुर, चित्रकूट में एक कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। बुधवार शाम को मनीता अपनी बेटी भारती (6) और आकृति (2) को लेकर अपने मायके मांडा के चक्रवानपुर जाने के लिए घर से निकली थीं। वह लेप्रोसी मिशन चौराहे पर पहुंचीं और सड़क किनारे बच्चों के साथ बस का इंतजार करने लगीं तभी एक उचक्का आया और मनीता पर पीछे से कंकड़ फेंक दिया। जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखने लगीं तभी उचक्का उनके हाथ से पर्स छीनकर बड़ी दौड़ते हुए फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक पर्स में एक बड़ा और एक छो...