बांका, जून 21 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मथुरा गांव स्थित ससुराल से मायका मुंगेर जाने के लिए घर से निकली गुलशन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी राधा देवी अपने दो बच्चे 7 वर्षीय पुत्र शौर्य और 5 वर्षीय पुत्री जहान्वी के साथ लापता हो गई है। इस संबंध में गुलशन कुमार पंडित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस से पत्नी और बच्चों को खोज निकालने की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में गुलशन कुमार पंडित ने कहा है कि बीते 16 जून को वह मायका मुंगेर जाने के लिए दोनो बच्चों के साथ घर से निकली थी। लेकिन शाम तक मायका नहीं पहुंची। इसके बाद खोजबीन किया जा रहा है लेकिन पत्नी और बच्चों का कुछ पता नहीं चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...