जमुई, नवम्बर 22 -- जमुई, नगर संवाददाता। मायके जाने की जिद पर शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच करीब 3 घंटे तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि बाद में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर पति-पत्नी को थाने ले गई। मामला नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगमा नहर स्थित बाबा मंदिर के पास की है। बता दें कि मामला तब बढ़ा जब पत्नी अपने भाई की 24 नवंबर को होने वाली शादी में मायके जाने पर अड़ी रही, जबकि पति ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सड़क पर जोरदार बहस शुरू हो गई, जिसने धीरे-धीरे भीड़ को आकर्षित कर लिया। राहगीरों ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दंपत...