दरभंगा, मार्च 23 -- दरभंगा। अपने मायके समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव गई महिला का शव शुक्रवार की देर रात बिरौल पीएचसी के सामने मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की मां ने जहर देकर उनकी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। महिला की मौत रहस्यमयी पहेली बनी हुई है। शनिवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गोठानी गांव निवासी महफजूल रहमान की पत्नी आफरीन बेगम(28) के रूप में की गई है। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतका की मां सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल निवासी इशरत खातून ने बताया कि उनकी बेटी आफरीन अपने मायके लिलहौल आई हुई थी। शुक्रवार की शाम इफ्तार के बाद पड़ोसी ने उसे अपने घर बुलाया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की...