रुडकी, सितम्बर 10 -- पुलिस के अनुसार कस्बे की एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पहले को उनकी पत्नी सहारनपुर मायके जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसने आसपास व रिश्तेदारियों में भी उसे तलाश किया। उसका कोई पता नहीं चलने पर थाने पहुंचकर पुलिस से तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...