भागलपुर, मई 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव के कुशवाहा टोला में मंगलवार की देर शाम 26 वर्षीय युवक मोनू कुमार ने नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोनू की पत्नी ने उससे 50 रुपए की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर वह नाराज़ होकर मायके चली गई। इसके बाद मोनू ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि मोनू पर काफी कर्ज है, जिससे वह अक्सर डिप्रेशन में रहता है। वह नाश्ते की दुकान में मजदूरी करता था, जबकि उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करके घर चलाती थी। बताते हैं कि मोनू नशीले पदार्थों का आदी था। जिस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी वि...