गौरीगंज, नवम्बर 18 -- ठाकुरगंज पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर हुआ हादसा घटना में पति और तीन बच्चे रहे सुरक्षित, महिला की मौत से मचा कोहराम शुकुल बाजार। संवाददाता मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे मायके आ रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जैसे ही वो अपने घर के पास पहुंचने वाली ही थी कि ठाकुरगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक से अचानक असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में महिला का पति और तीनों बच्चे सुरक्षित रहे। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गडरियाडीह गांव निवासी सतीश कुमार अपनी पत्नी संजना (28) और तीन बच्चों के साथ शुकुल बा...