पीलीभीत, अगस्त 13 -- बीसलपुर। गांव खनंका उचसिया में विवाहित ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खनंका उचसिया निवासी विमल कुमार की पत्नी सुरजला 25 ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताते चले कि मृतका सुरजला देवी की शादी लगभग सवा साल पहले विमल कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी ऐंठापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के साथ हुई थी। वह रक्षाबंधन पर अपने भइया के घर अपने पति के साथ अपने मायके खनंका उचसिया आयी थी। पति विमल कुमार अपने घर वापस चला गया था। सुरज...