गौरीगंज, जून 9 -- अमेठी। शादी के डेढ़ माह बाद ही ससुराल से मायके आई युवती को उसका प्रेमी भगा ले गया। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री का विवाह बीते 20 अप्रैल को अयोध्या जिले के निवासी एक युवक से हुआ था। 6 जून को उसकी पुत्री ससुराल से मायके आई थी। महिला का आरोप है कि 6 जून की शाम 7.30 बजे प्रतापगढ़ निवासी उदयराज उसकी पुत्री को भगा ले गया। महिला का आरोप है कि उदयराज उसकी पुत्री की शादी के पहले ही उसे भगा ले जाने की धमकी देता था। इस संबंध में एसओ तनुज पाल ने बताया कि आरोपी उदयराज के विरुद्ध जबरदस्ती शादी के इरादे से युवती के अपहरण करने का केस दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ...