प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके आई युवती बुधवार रात घर के अंदर सो रही थी। आरोप है रात 11:30 बजे विशेष समुदाय का युवक दरवाजा खुला देखकर घर में घुस गया और उससे छेड़खानी करने लगा। विवाहिता के शोर मचाने पर आरोपी उसका झुमका, पायल खींच कर भाग निकला। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश करने लगी। वह घर पर नहीं मिला तो परिवार के दो लोगों को थाने ले गई। घटना से लोगों में आक्रोश है। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...