बाराबंकी, अगस्त 1 -- असंद्रा। थाना क्षेत्र के अवस्थीपुरवा मजरे डिगसरी गांव में मायके आई विवाहिता के जेवर चोरी हो गए। इसकी शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के अवस्थीपुरवा मजरे डिगसरी गांव निवासी जगरानी पत्नी गंगाराम का कहना है कि नाग पंचमी के अवसर पर उनकी पुत्री काजल में ससुराल से मायके आई थी। बताया कि 26 जुलाई की रात घर के अंदर दाखिल हुए चोर पुत्री काजल की सोने चांदी की जेवर में झुमकी, मंगलसूत्र, माला, अंगूठी, पायल, बिछिया और दो हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। उसका कहना है कि भोर प्रहर पति की आंख खुलने पर घर का दरवाजा खुला मिला। उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर से थोड़ी दूर पर खाली पर्स और एक अज्ञात फोन पड़ा मिला। पुलिस ने अपने कब्जे म...