महाराजगंज, मई 3 -- पनियरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामता बुजुर्ग में बेटे के साथ मायके आई महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकरण में पनियरा पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्रम्हपुर निवासी किशन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरूवार को वह अपनी मां के साथ ननिहाल कामता बुजुर्ग में बरही में आया था। आरोप है कि गुरूवार को ही गांव के कुछ आरोपितों ने उसे व उसकी मां को बुरी तरह से मारना-पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी नानी को भी बुरी तरह से मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...