अल्मोड़ा, मई 13 -- सोमेश्वर। थाना क्षेत्र के एक गांव से मायके आई एक महिला लापता है। सोमवार रात पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि खीराकोट निवासी व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया है। कहना है कि उनकी बेटी एक माह पूर्व मायके आई थी। पांच मई को घास लेने गई थी, इसके बाद से वापस नहीं लौटी है। पिता की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...