झांसी, दिसम्बर 12 -- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। खर्च को रुपए व बच्चे की स्कूल की फीस को लेकर हुए झगड़े में महिला ने चूहा मार दवा खाकर जान दे दी। बंद कमरे में वह बेसुध मिली। वहीं अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान आक्रोशित मायके पक्ष ने हंगामा करते हुए मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने इसे रोकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतका के ननद फरार है। प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली मोनिका उर्फ रोली दुबे (26) की शादी साल 2020 में 26 फरवरी को झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं इलाके में रहने वाले शिवम द्विवेदी के साथ हुई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीक रहा। बाद में रुपए को लेकर अनबन होने लगी। इनका एक बेटा भी है। शिवम कुछ दिनों पहले बैंगलोर से आया था। बीते रोज रोली ने शिवम् से खर्च और बेटे की स्कूल की फीस के लिए रुपए ...