नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा। सर्फाबाद गांव निवासी धीरेंद्र दो दिसंबर को शाम सात काम कर लौटे और खाना बनाने लगे। जिस मकान में धीरेंद्र रहते हैं, उसी में महोबा के छोटेलाल और उनका भाई विनोद भी रहता है। उन्होंने जब दोनों से अपने रुपये मांगे तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने धीरेंद्र को पीट दिया। लाठी के प्रहार से धीरेंद्र के हाथ ही हड्डी टूट गई। पुलिस ने छोटेलाल और विनोद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...