कौशाम्बी, अगस्त 31 -- बड़ा तालाब मजरा सैयद सरावां गांव में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने परिजनों की डंडे से पिटाई कर युवक का सिर फोड़ दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घायल युवक ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद घायलो को अस्पताल भेज घटना की जांच में जुट गई है। चरवा थाने के बड़ा तालाब निवासी मुन्ना लाल सरोज मजदूरी कर गुजारा करता है। उसकी पत्नी मैकी देवी के मुताबिक शनिवार शाम उसकी भैंस खूटें से छूट कर पड़ोसी के घर के सामने चली गई। इसी बात को लेकर पड़ोसी परिजनों संग उसे गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि मना करने पर उन्होंने लाठी डंडा से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आये पिता और मुन्ना को भी जमकर पीट दिया। सिर फटने से मुन्ना लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शा...