बक्सर, मार्च 5 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में गोला बाजार में मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने 13 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 27 जनवरी को गोला बाजार निवासी दीपक कुमार का भतीजा आदित्य कुमार अपने घर से निकलकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान श्रवण वर्मा, पंचानंद वर्मा, मनोज वर्मा, छोटू वर्मा सहित अन्य लोगों ने आदित्य के साथ मारपीट की। इसके बाद उनके भतीजा को अपहरण की नीयत से उसे बाइक पर लेकर भागने लगे। हंगामा सुनकर आसपास के लोग सभी को पकड़ने लगे। स्थिति को देखते हुए यह लोग आदित्य को छोड़कर भाग निकले। उनका कहना है कि पूर्व में भी यह लोग उनके परिवार के अन्य सदस्यों को साथ मारपीट किए थे। पीड़ित का कहना है कि...