देवरिया, जून 15 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। हादसे में पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा ईश्वरी प्रसाद गांव निवासी जुबैदा खातून ने थाने पर तहरीर देकर पट्टीदारों पर मामूली विवाद में पिटाई करने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि 11 जून को बगलगीर उनके दरवाजे पर लाकर गोबर फेंकने लगे। मना करने पर आरोपी उनके पति इम्तियाज शाह की पिटाई करने लगे। बीच बचाव करने गए पुत्र आदिल और पीड़िता की आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने जुबैदा की तहरीर पर हुस्नतारा, जुल्फिकार और इरफान समेत पांच लोगों के खिलाफ 191 (2) 115(2) 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...