लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- क्षेत्र के ग्राम मदारपुर बसही में मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और मारपीट में बदल गई। घटना में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्राम मदारपुर बसही में हुए विवाद के दौरान 50 वर्षीय रामसरन और 35 वर्षीय रामरती पत्नी रमेश को चोटें आईं। परिजनों ने तत्काल दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने रामसरन की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि रामरती का उपचार सीएचसी में जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...