पलामू, मई 18 -- मेदिनीनगर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फूलांग गांव में मंगलवार के शाम मामूली विवाद में हुई मारपीट के बाद हत्या मामले में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फुलांग गांव निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पत्नी चिंता देवी के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि मंगलवार के शाम मे ठेला लेकर घर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से मोपेड से कहीं जा रहे थे रास्ता संकीर्ण होने के कारण उन्हें मोपेड हटाने के लिए बोला पर वे नहीं हटाए। इसी बात को लेकर मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...