कौशाम्बी, मार्च 11 -- चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में सोमवार की देर रात मामूली विवाद में मां-बेटे पर फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। दोनों बेहोश होकर गिर गए तो आरोपी भाग निकले। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। रात पौने बारह बजे एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। ग्राम-प्रधान और पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। काजू गांव निवासी 20 वर्षीय सरजीत पुत्र संगम लाल का गांव के सनी पुत्र संतोष से विवाद चल रहा है। लोगों के अनुसार सरजीत की छोटी बहन दिमागी रूप से कमजोर है। आरोपी उससे बिस्कुट आदि मंगाते थे। सरजीत इसे पसंद नहीं करता था। इसी बात को लेकर एक दिन पहले भी विवाद हुआ था। सोमवार रात को सरजीत जैसे ही घर पहुंचा,...