कौशाम्बी, मई 30 -- संदीपन घाट थाने के भीखमपुर गांव की सियारानी पत्नी अम्बिका प्रसाद का आरोप है कि गुरुवार शाम उसकी बेटी रंजीता भैंस को बांधने जा रही थी। इसी दौरान पड़ोसन अपने बेटे के साथ घर से निकली और रंजीता के साथ गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर उन दोनों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची सियारानी को भी पीट दिया। घायलों ने मां-बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...