सीतापुर, दिसम्बर 19 -- सीतापुर। थानगांव में घर के बाहर झाड़ू लगाने के विवाद में पड़ोसियों ने गालीगलौज कर महिलाओं की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं थाने पर शिकायत करने पर मां- बेटी की लात घूसों से फिर से पिटाई कर दी। तहरीर पर पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। थानगांव के बरुही गांव निवासी तहजीब के मुताबिक घर के बाहर झाड़ू लगाने को लेकर गांव के ही उस्मान और शहनाज से विवाद हो गया। आरोपियों ने गालियां देते हुए उन्हें और उनकी बहन तस्कीन की पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए भाग गए। इसके बाद वह आरोपियों की शिकायत करने थाने चली गई। थाने से लौटते समय आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। गालियां देते हुए डंडे से उनकी फिर पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर थानगांव के मुताबिक आरोपी उस्मान व शहनाज के खिला...