नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा। सर्फाबाद गांव में मामूली विवाद में सात लोगों ने महिला को पीट दिया। इस मामले में महिला की शिकायत पर सेक्टर-113 पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाने में दी शिकायत में सर्फाबाद गांव निवासी महिला ने बताया कि 30 अक्तूबर को शाम करीब पांच बजे उसके घर के सामने वाली इमारत में रहने वाली महिला से उसका विवाद हो गया। उसके साथ तीन महिलाओं समेत सात लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया। गुस्से में आकर शिकायतकर्ता महिला ने अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की। हालांकि, गाजियाबाद में रहने वाले शिकायतकर्ता के भाई ने बहन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते को बिस्किट खिलाने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़िता अधिवक्ता बताई जा रही है...