कौशाम्बी, अगस्त 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के चक गिरिया गांव में गुरुवार रात पड़ोसी दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। इससे महिला के शरीर पर काफी चोटें आई हैं। चक गिरिया गांव की रेखा पत्नी धौली गुरुवार रात घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोस का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुचा और मामूली विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगा। महिला के विरोध पर उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर पहुंचे नशेड़ी के बेटों ने भी महिला की पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आरोप है कि दबंग महिला के गले में पहनी सोने की जंजीर, पायल, नाक की कील, मोबाइल ओर आठ हजार रुपया भी छीन लिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने चायल चौकी जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उसे ...