गाजीपुर, जुलाई 24 -- जमानियां हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को एक व्यक्ति और उसके भाई पर सगे भाई द्वारा लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुदल यादव निवासी हरपुर ने तहरीर मे बताया कि वह मंगलवार को दोपहर लगभग 11 बजे घर में था और अपने भाई गुड्डू यादव से फोन पर पिता के इलाज को लेकर बातचीत कर रहा था। उसी दौरान सगा भाई लालू यादव आकर गाली-गलौज करने लगा और लाठी व लोहे की रॉड से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर बीच-बचाव करने आए बड़े भाई संतोष यादव को भी आरोपित ने लाठी और रॉड से पीटकर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ल...