कौशाम्बी, अगस्त 3 -- एयरपोर्ट थाने के बिलासपुर गांव में रविवार सुबह मामूली विवाद में जेठ ने कुनबे संग मिलकर भयाहू को पीट दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। बिलासपुर गांव की पुष्पा देवी पत्नी सुनील रैदास ने बताया कि रविवार सुबह वह घर में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पड़ी जेठ की चप्पल को उसने सीढ़ी पर रख दिया। इसी दौरान उसका जेठ गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर जेठ के अलावा पहुंची जेठानी उसकी बेटी और बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई की। उसे काफी चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...