कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- चरवा थाने के सिरियावां गांव में सोमवार शाम युवक ने बालिका को जमर पीट दिया। युवक के घर उलाहना देने गई मां के साथ भी गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। मां ने बेटी के साथ थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिरियावां गांव की नाजिया बेगम पत्नी मो. इस्माइल ने बताया कि सोमवार शाम उसकी छह वर्षीय बेटी इनाया मोहल्ले से दूध लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक अपने साथी के साथ उसे मिला। आरोप है कि उस युवक ने बालिका के ऊपर पान थूक दिया। विरोध करने पर उसने बालिका की पिटाई कर दी। बालिका ने रोते हुए घर जाकर मां को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मां ने युवक के घर जाकर उलाहना दिया। आरोप है कि युवक महिला के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी...