नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा। असगरपुर गांव निवासी विपिन का आरोप है कि वह सोमवार को अपने बच्चों के साथ खेत में थे और मजदूरों से काम करवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही प्रेम, दीपक और नरपत आए। तीनों ने खेत को अपना बताते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उन्हें और उनके बच्चों को पीटा। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...