नोएडा, मई 6 -- नोएडा। सलारपुर गांव में मामूली विवाद में पड़ोसियों ने पिता-पुत्री को पीटकर घायल कर दिया। सेक्टर-39 थाने में दी शिकायत में सलारपुर निवासी ताराचंद ने बताया कि रविवार शाम को सात बजे के करीब पड़ोसी सोनू और सराजु ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने ताराचंद और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी शिकायतकर्ता और उसके परिवार को परेशान कर चुके हैं। पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...