कौशाम्बी, जुलाई 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के हरिहरा मजरा गौसपुर कटहुला गांव में बुधवार सुबह मामूली विवाद को लेकर बेटे ने पिता का सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। हरिहरा मजरा गौसपुर कटहुला गांव निवासी रामभोला ने बताया कि उसका बेटा नशेड़ी प्रवृत्ति का है। वह रोज सुबह बस्ती में जाकर नशा कर लेता है और फिर घर आकर परिजनों के साथ अभद्रता करता रहता है। बुधवार सुबह वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान बेटा नशा करके आया और पिता को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी और वहीं रखी हसिया से उसके सिर पर हमला कर दिया। हसिया के वार से वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल पिता ने थाने जाकर आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर दी। तहरी...