मधुबनी, मई 2 -- घोघरडीहा (मधुबनी), निज संवाददाता। घोघरडीहा थाना क्षेत्र के नौवाबाखर गांव में गुरुवार सुबह पति ने पीट-पीटकर पत्नी संगीता कुमारी उर्फ गुडली कुमारी (24) की हत्या कर दी। वारदात के बाद ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने लगे। इसी बीच सूचना पर पहुंची घोघरडीहा पुलिस शव को चिता की अग्नि से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह बच्चे को स्कूल भेजने के दौरान पति के साथ किसी बात को लेकर संगीता की कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला से पति रंजीत साह मारपीट करने लगा और अत्यधिक पिटाई से उसकी मौत गई। संगीता की मौत की सूचना जैसे ही उसके मायका पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका लौकही थाना क्षेत्र के हिरपट्टी गांव निवासी जगदीश साह की पुत्री थी। महिला का पति रंजीत साह गांव में ही रहता है...