कौशाम्बी, जुलाई 26 -- चरवा थाना इलाके के पूरे अयोध्या निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह किसानी करता है। पड़ोसी खेत मालिक उसके खेत की मेढ़ को काटकर अपने खेत में मिला लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह रोहित ने मौके पर पहुंचकर उसका विरोध किया। आरोप है कि इसी बात को लेकर दबंग ने गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने थाने जाकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...