बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। परसरामपुर, रूधौली और लालगंज थानाक्षेत्र के गांवों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। परसरामपुर पुलिस ने रोहदा गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गोंडा नवाबगंज की रहने वालीं नूरजहां वर्तमान में जगन्नाथपुर थाना परसरामपुर में रह रही हैं। उनका आरोप है कि जमीन का बकाया पैसा मांगने की बात को लेकर विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए मारपीट कर धमकाया। पुलिस ने रोहदा निवासी फिरोज, सलीमुन्निशा, सल्ला और साफरून के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं रुधौली पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। खगरा निवासी आरती देवी का आरोप है कि विपक्षियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें व उनकी बेटी को अपशब्द कहते हुए मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ...