रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर। घर लौट रहे युवक पर तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि हमले में युवक बच गया। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी नितिन सोमवार देर रात काशीपुर हाईवे से वापस घर लौट रहा था। तभी उसका किसी बात को लेकर भूरारानी गांव में किसी से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद दूसरे पक्ष के एक युवक ने तमंचा निकाला और नितिन को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया। इस दौरान नितिन बाल-बाल बच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली चलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...