हाथरस, जनवरी 6 -- कोतवाली सदर के आरपीएम स्कूल के पास करबला रोड पर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करबला रोड निवासी विष्णु कुमार उपाध्याय पुत्र सुंदरलाल उपाध्याय ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुकान पर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी विक्रम चौधरी लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों के विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया। शाम को करीब पांच बजे के बाद आरोपी पुन आया और गाली गलौज करते हुए बाहर बुलाने लगा। जैसे ही विष्णु कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ उसकी ओर बढ़े, आरोपी ने फायर कर दिया। शुक्र है कि गोली किसी ...