लातेहार, नवम्बर 29 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। पलामू जिला के हूंटार निवासी चंदन भुईंयां की मामूली विवाद में हत्या की गई थी। इतना गम्भीर विवाद भी नहीं था, जिससे उसकी हत्या की जा सकती थी। 23 नवंबर को जब चंदन अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था तो हूंटार के पास दुकान में मिठाई खरीदने के लिए रुका था। इसी दौरान एक मार्शल वाहन से चंदन की मोटरसाइकिल टकरा गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले जाकर हत्या कर दी। उसकी बाइक को आरोपी ने अपने एक जान पहचान व्यक्ति को दे दिया था। इस छोटी सी विवाद के कारण हत्यारो ने चंदन की हत्या कर उसकी पत्नी और दो छोटे - छोटे बच्चों को बेसहारा कर दिया । पुलिस ने बताया कि हूंटार क्षेत्र में ही चंदन की मारपीट कर हत्या की गई थी और वहां से लाकर बरवाडीह थाना अंतर्गत पुटुवागढ़ जंगल मे पे...