बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने किसान को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिगवाही गांव निवासी 45 वर्षीय नाथूराम पुत्र नन्हे राम अपने खेत की मेड़ में लगी कटीली झाड़ियां काटकर पड़ोसी भागीरथ के खेत में रख दिया। भागीरथ ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दो लोगों ने नाथूराम को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...