कौशाम्बी, अगस्त 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के काजू गा़ंव की रीता देवी ने बताया कि उसके घर के बाहर खाली जमीन है। बुधवार सुबह उसी जमीन पर बकरी बांधने को लेकर उसकी दो देवरानियां नाराज हो गईं। दोनों उसके बेटे तोता के साथ गाली-गलौज करने लगी। विरोध पर दोनों ने उसकी पिटाई की और दुबारा बकरी न बांधने की धमकी भी दी। घायल ने मां के साथ थाने जाकर आरोपी चाचियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...