श्रावस्ती, नवम्बर 5 -- जमुनहा,संवाददाता। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के साईगांव दाखिला मल्हीपुर खुर्द गांव में बुधवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दम्पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सांईगांव निवासी पतीराम पुत्र शिव प्रसाद ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब आठ बजे खेत के पास कांध खोदने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही हनुमान पुत्र रघुबर दयाल तथा राम शंकर पुत्र रघुबर दयाल वहां आ पहुंचे और विवाद करने लगे। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पतीराम ने विरोध किया तो विपक्षियों ने लात-घूंसों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी सुन्दरी देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि ...