प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। झलवा निवासी सिद्धार्थ सोनकर और उसके भाई रिषु सोनकर पर चौक के समीप कुछ लोगों ने मामूली विवाद पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाई खुल्दाबाद से वापस लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में आधा दर्जन युवक खड़े। सिद्धार्थ ने सिर्फ युवकों से साइड हटने की बात कही। इस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सिद्धार्थ ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी-डंडे से सिद्धार्थ व रिषु पर हमला कर दिया। दोनों भाई लहूलुहान हो गए। आस-पास के लोगों के जुटने पर हमलावर भाग निकले। कोतवाली थाना पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...