लखनऊ, दिसम्बर 19 -- काकोरी,संवाददाता। पारा के मुन्नुखेड़ा में दोस्त से मिलने आए एयरपोर्ट कर्मी को परचून की दुकान पर कहासुनी के बाद युवकों ने जमकर पीटा। नशे की हालत में आए युवकों ने एयरपोर्ट कर्मी पर लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया। उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई और कान का पर्दा फट गया। घायल युवक के भाई ने दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद समेत आठ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करवाया है। बलरामपुर के तलसीपुर निवासी सुमित शर्मा के अनुसार एयरपोर्ट कर्मी छोटे भाई शिवम शर्मा के साथ सरोजिनी नगर के अमौसी में रहते हैं। सोमवार शाम शिवम दोस्त एजाज अहमद से मिलने मुन्नाखेड़ा गया था। शाम 7.30 बजे जनरल स्टोर पर सामान खरीदने के दौरान नशे की हालत में आर्यन और माधव ने शिवम की शर्ट पकड़कर अलग हटने को कहा। शिवम के विरोधके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। उसके बाद दोन...