सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पसियापारा में मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ गया। घर के सामने उड़ रही धूल को दबाने के लिए पानी छिड़कने पर दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कृष्ण बहादुर यादव अपने घर पर जानवरों को चारा खिला रहे थे। इसी दौरान पानी छिड़कने से नाराज होकर वीरेन्द्र उर्फ बुच्ची व राजेन्द्र उर्फ गोली मौके पर पहुंचे और लात-घूंसे व डंडों से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव को पहुंची बहू रागिनी के साथ भी अभद्रता की गई। मारपीट में कृष्ण बहादुर यादव को चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...