फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोग 17 दिनों से दम घोटने वाली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। पिछले दिनों मामूली राहत मिली थी लेकिन तीन दिनों से फिर हवा लगातार जहरीली हो रही है। छह नवंबर से एक्यूाआई 200 से अधिक बना हुआ है। बता दें कि 200 एक्यूआई प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। वहीं, 300 से अधिक होने पर प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता है। शनिवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 237 दर्ज किया गया। स्मार्ट सिटी में छह नवंबर से प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में बना हुआ है। अब तक फरीदाबाद का एक्यूआई 298 तक पहुंच चुका है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिम्मेदार विभाग केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। सड़कों पर आज भी झाड़ू से सफाई की जा रही है। उसके बाद एकत्रित होने वाली मिट्टी को ऐसी जगह निस्तारित करने की बजाय एक जगह ढेर ...