गुड़गांव, नवम्बर 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम की आबोहवा में सुधार नहीं हो रहा है। हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कमी दर्ज की गई। गुरुग्राम का एक्यूआई 278 दर्ज किया गया। हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। एक दिन पहले गुरुवार को एक्यूआई 375 रहा था। शुक्रवार को मानेसर का एक्यूआई 238 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से पांच गुना तक ज्यादा रहा। ऐसा ही कुछ मानेसर का भी रहा। ग्रेप-3 की पाबंदियों का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है। सड़कों पर उड़ती धूल, निर्माण गतिविधियों में ढिलाई और खुले में कचरा जलाने जैसी गतिविधियों के कारण वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिले में वायु प्रदूषण से निपटने के ल...