प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता मौसम में उतार चढ़ाव ने मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में खांसी के मरीज बढ़ा दिए। हालांकि डॉक्टर के मुताबिक इस दौरान अधिकांश रूप से वही लोग खांसी के शिकार हो रहे हैं जिनकी इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर है। इसलिए डॉक्टर ऐसे मरीजों को एहतियात बरतने के साथ इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय बता रहे हैं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित फिजीशियन की ओपीडी में आमतौर पर 200 से अधिक मरीज आते हैं। किन्तु शनिवार को हफ्ते का अंतिम दिन होने की वजह से 185 मरीज ही आए। लेकिन इनमें से 28 मरीज खांसी के मिले। जबकि इन दिनों खांसी के मरीजों की संख्या आधा दर्जन से भी कम रहती है। डॉक्टर मनोज खत्री ने बताया कि दो दिन पहले आई आंधी और बारिश से भीषण गर्मी अचानक कम हो गई। किन्तु 24 घंटे बाद ही फिर भीषण गर...